यातायात पुलिस आनलाईन चालान आनलाईन भुगतान


वर्तमान परिस्थितियों में यातायात पुलिस द्वारा उपयोग में ली जा रही चालान प्रक्रिया पर मंथन किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही में नान-कान्टेक्ट चालान प्रणाली पर विचार विमर्श कर कार्य किया जा रहा है जिससे कार्मिकों में कोरोना वायरस के फैलने के खतरे को रोका जा सके। इस प्रक्रिया में वर्तमान में भुगतान हेतु उपयोग में ली जा रही क्यू आर कोड इन्टसेंट मैसेजिंग सर्विस से लिंक भेजा जाकर आनलाईन भुगतान लिये जाने के विकल्प पर कार्य किया रहा है।


इस संदर्भ में दिनांक 14.05.2020 को यातायात नियंत्रण कक्ष यादगार भवन में आईसीआईसीआई एवम एचडीएफसी बैक के प्रतिनिधियों के साथ आनलाईन पेमेंट मोड पर चर्चा की गई।अब यातायात पुलिस का अस्थायी अकाउण्ट खोला जाकर इंटरनेट बैकिंग वालेट क्रेडिटकार्ड डेबिटकार्ड आदि द्वारा वाहन चालक से जुर्माना राशी व चालान का आनलाईन भुगतान किया जा सकेगा। इस कडी में आज दिनांक 15.05.2020 को एसबीआई बैक के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की जायेगी। इसके अलावा अन्य बैकों के प्रस्ताव आने पर उन बैकों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की जायेगी। बैकों से प्राप्त हो रहे प्रस्तावों पर उच्च स्तर पर अतिशीघ्र निर्णय लिया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।